Wednesday, November 3, 2010

The Neutral Point

The Neutral Point

भारत के छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर से ९८ किलोमीटर दूर कुसमी - सामरी मार्ग में गजाधरपुर गाँव में है . यहाँ एक छोटे कुंड से पानी निचे से ऊपर कि दिशा में बहता है. यहाँ केवल बस मार्ग से पहुंचा जाता है. यहाँ गाड़ी बिना इंजन चालू  किये ही निचे से ऊपर कि ओर  बहुत धीमी गति से घाट चढ़ जाती है. इसी वजह से यहाँ का नाम Neutral Point  रखा गया है . इस गाँव में हर घर तक छोटी नालियां बनाई गयी हैं  जिनके द्वारा बारहों महीने पानी हर घर तक जाता है  बहता है. 

No comments:

Post a Comment